घर में आइसक्रीम बनाने की रेसिपी | Ice Cream Recipe at home without maker in hindi

घर में आइसक्रीम बनाने की रेसिपी, विधि, तरीका, सामग्री (दूध, वेनीला, लीची) (Ice Cream Recipe at home without maker in hindi)

आइसक्रीम एक ऐसा मीठा है, जो छोटे, बड़े, बच्चे, बूढ़े सभी खाना पसंद करते है. इसे कोई भी कभी भी मना नहीं करता है, चाहे मौसम ठंडा ही क्यों न हो. आइसक्रीम के प्रति सभी लालाहित रहते है, इसे कोई मना नहीं कर पाता है. गर्मियों के दिनों में तो ये ऐसा खाद्य पदार्थ है, जो तन मन दोनों को ठंडक देता है. बच्चों के लिए आइसक्रीम किसी पार्टी ट्रीट की तरह होते है, जिसे वो हमेशा खाना पसंद करते है. बाजार में आइसक्रीम की बहुत सी कंपनी और वैरायटी होती है, जिस खाकर मजे तो बहुत आते है, लेकिन हमेशा खाने से जेब बहुत ढीली हो जाती है. कई लोग घर में आइसक्रीम बनाने की चाह रखते है, लेकिन उन्हें सही तरीका नहीं होता है. कई लोगों को तरीका पता होता है, लेकिन बाजार जैसा वो स्वाद नहीं आता है.

ice-cream-recipe

 आइसक्रीम के कई फ्लेवर होते है, लेकिन उन सभी के लिए बेस एक ही होता है.  चलिए आज आपको तरह तरह की आइसक्रीम बनाना सिखाती हूँ.

Table of Contents

Post a Comment

0 Comments