3 रुपये से 3300 रुपये के पार पहुंच गया टाटा का यह शेयर, 112000% की तूफानी तेजी

 

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयरों ने सब्र रखने वाले लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया है। टाइटन कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 3 रुपये से बढ़कर 3300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टाइटन के शेयरों ने इस अवधि में 100000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3435 रुपये है। वहीं, टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2269.60 रुपये है।

शेयरों में 112000 पर्सेंट का तगड़ा उछाल 

टाइटन के शेयरों में पिछले 20 साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 25 जुलाई 2003 को 3.03 रुपये पर थे। टाइटन के शेयर 24 नवंबर 2023 को 3398.40 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 20 साल में टाइटन के शेयरों में 112058 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 25 जुलाई 2003 को टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयरों में अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 11.21 करोड़ रुपये होती। हमने अपने इस कैलकुलेशन में टाइटन की तरफ से 1:1 के रेशियो में दिए गए बोनस शेयर को शामिल नहीं किया है। कंपनी ने जून 2011 में यह बोनस शेयर दिए थे। 

झुनझुनवाला फैमिली का टाइटन पर बड़ा दांव

टाइटन, दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला का फेवरिट शेयर रहा है। राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन पर बड़ा दांव लगाया। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया है। राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास अब टाइटन के 47695970 शेयर या कंपनी में 5.37 पर्सेंट हिस्सेदारी है। अगर पिछले 5 साल की बात करें तो टाइटन के शेयरों में 267 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 927.10 रुपये से बढ़कर 3398.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। 


Post a Comment

0 Comments