Tally Kya Hai टैली के बारे में पूरी जानकारी लेजर बनाना

आज के समय में हर जगह Computer का इस्तेमाल होता है फिर चाहे वो बैंक हो या अस्पताल.

छोटे से लेकर बड़ा व्यवसाय भी ऑफिस में कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है. बिना Computer वहाँ कार्य संभव नहीं. सभी व्यापारिक संस्थान Computer की मदद से business को प्रबंधित करते है

Computer के अलावा इस काम को करने के लिए सॉफ़्टवेयर की जरूरत भी पड़ती है क्यु की Computer सिर्फ एक हार्डवेयर है. और सिर्फ हार्डवेयर से व्यवसाय प्रबंधन संभव नहीं.

Computer के साथ चाहिए एक सॉफ्टवेयर. ऐसे ही एक सॉफ्टवेयर का नाम है टैली जो व्यवसाय की लेखांकन आवश्यकता को पूरा करता है . आज का हमारा ये लेख भी टैली के ऊपर ही है. इस आलेख में हम आपको टैली से जुडी सारी जानकारी देंगे

तो चलिए जानते है की टैली क्या है हिंदी में टैली क्या है. टैली ईआरपी एक बहुत ही लोकप्रिय लेखा सॉफ्टवेयर है. इस सॉफ़्टवेयर को अधिकतर भारत में अधिक इस्तेमाल किया जाता है. हलांकि और भी बहुत से देश है जहां इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है

टैली ERP की मदद से आप व्यवसाय की लेखांकन आवश्यकताओं व GST को प्रबंधित कर सकते है. ये एक लेखांकन सॉफ्टवेयर का बंडल है जिसकी मदद से व्यवसाय के दिन-प्रतिदिन के डेटा को रिकॉर्ड व प्रबंधित कर सकते हैं

लघु और मध्यम उद्यम के लिए ये पूरा उद्यम सॉफ्टवेयर है. इस सॉफ्टवेयर में आप दूसरी व्यवसाय अनुप्रयोग को भी एकीकृत कर सकते हो सकते हैं

टैली की मदद से एक छोटी दुकान का मालिक बहुत ही आराम से स्टोर को प्रबंधित कर सकता है ग्राहक बिल व लेनदेन को रिकॉर्ड कर सकता है. किसी भी business में खातों की बहुत महता होती है. और इस कार्य में टैली अहम योगदान देता है

टैली का कोर्स आप किसी भी कंप्यूटर संस्थान से कर सकते है इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन भी टैली को फ्री में सीख सकते है

टैली का इतिहास | टैली का इतिहास

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की टैली का इस्तेमाल भारत में बहुत होता है. आपको बता दे की इस सॉफ्टवेयर को टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनती है जो की एक भारतीय कंपनी है. इस कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है

इस कंपनी के मुताबिक टैली सॉफ्टवेयर को 20 लाख से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते है

टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को 1986 में शुरू किया गया था हलांकि तब इसका नाम Peutronics Financial Accountant था. इस कंपनी के संस्थापक थे श्याम सुंदर गोयनका और उनके बेटे भरत गोयनका

Tally का सबसे पहला जो version जो की pretronics financial accountant नाम से था वो dos-based application था उमसे सिर्फ accounting functions थे

इस company के founder shyam sundar goenka बड़े स्तर पर textile mill को raw material supply करने का काम करते थे. इसके लिए उन्हें अपने account को manage कर के लिए software की जरूरत महसूस हुई जो उन्हें खोजने पर नहीं मिला.

ऐसे में उन्होंने अपने बेटे bharat goenka से इसके बारे में बात की जो की उस समय math’s graduate थे और उसे ऐसा software बनाने को कहा जो उनके business के accounting need को पूरा कर पाए. बस इसी तरह इस software का निर्माण और company की foundation पड़ी

Different Tally Versions Hindi | टैली के संस्करण

1990 में tally ४.5 को launch किया गया था और ये tally का first version था जो की MS-dos पर based था

  • इसके बाद आया tally 5.4 जो की 1996 में launch किया गया ये एक graphical interface version था
  • 2001 में tally का तीसरा version tally ६.3 launch किया गया जो की windows based था इस version में खास बात ये थी की आप इसके मदद से value added tax को manage व bills को print कर सकते थे
  • 2005 में tally 7.2 को launch किया गया इसके अन्दर अलग-अलग states के vat rules को add किया गया था
  • Tally ८.1 जिसको की new data structure से develop किया गया और इस में payroll और point of sale के feature को add किया गया
  • इसके बाद २००६ में tally 9 को launch किया गया और इस versions में काफी features थे जैसे की payroll, TDS, E-TDS filling , FBT etc.
  • Latest tally का version जो है वो है tally ERP 9 जिसको की 2009 में release किया गया. इसके अन्दर बहुत से ऐसे features है जिसकी मदद से छोटे से बड़े business को manage किया जा सकता है इसके अलावा इस version में GST के rules को भी add किया गया

टैली ईआरपी 9 एक सर्वश्रेष्ठ लेखा सॉफ्टवेयर है जिसमें की दूसरे व्यावसायिक अनुप्रयोगों को भी एकीकृत किया जा सकता है. टैली ERP 9 जो है वो डबल एंट्री अकाउंटिंग सिस्टम को follow करता है

टैली कैसे सीखे | टैली को हिंदी में कैसे सीखें

अगर आप टैली सीखना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले से ही अकाउंटिंग की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए. अगर आप कोर्स का सर्टिफिकेट चाहते है और कोर्स के बाद प्लेसमेंट असिस्टेंस चाहते है तो ऐसे में आप कोई कोचिंग संस्थान जॉइन कर सकते है.

लेकिन अगर आप फ्री में टैली सीखना चाहते है तो इसके लिए आप ऑनलाइन YouTube पर फ्री में टैली के ट्यूटोरियल देख सकते है. ऑनलाइन आप सशुल्क पाठ्यक्रम भी आज़मासकते है और सशुल्क पाठ्यक्रम करने पर Udemy जैसी वेबसाइटें आपको पाठ्यक्रम पूरा करने पर प्रमाणपत्र भी देती है जिसे आप प्रिंट करवा सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

टैली इन हिंदी की विशेषताएं | टैली सॉफ्टवेर की विशेषताएँ

  • टैली ERP 9 बहुत सी भाषाओं को समर्थन करता है ये एक बहुभाषी सॉफ्टवेयर है. इसमें आप किसी भी भाषा में खातों को बना सकते और रिपोर्ट को दूसरी भाषा में पेश कर सकते है
  • इसके साथ आने वाले पेरोल सुविधा का इस्तेमाल करके आप कर्मचारी रिकॉर्ड प्रबंधन को स्वचालित कर सकते है
  • Tally में आप 99999 कंपनियों के खातों को प्रबंधित व बना सकते है
  • इसका सिंक्रनाइज़ेशन सुविधा बहुत काम का है अगर कोई बड़ा संगठन है जिसके कार्यालय अलग-अलग कई जगह पर है तो इस सुविधा की मदद से अलग-अलग जगह की खाता प्रविष्टियों को सिंक्रनाइज़ किया जा सकता है
  • एकल और एकाधिक समूहों को टैली की मदद से प्रबंधित कर सकते है
  • इसके अलावा आप टैली की मदद से समेकित वित्तीय विवरण को बना कर सकते है

टैली के फायदे | टैली हिंदी के लाभ

  • टैली सॉफ्टवेयर सभी तरह के प्रोटोकॉल को समर्थन करता है जैसे https, http, ODBC, FTP आदि.
  • ये एक बहु भाषा सॉफ्टवेयर है. Tally 9 भारतीय भाषाओं और कुछ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं को समर्थन करता है. Data को आप किसी भी भाषा में फ़ीड कर सकते हो और चालान, डिलीवरी नोट, PO, को जरूरत पड़ने पर दूसरी भाषा में प्रिंट कर सकते हो
  • टैली सॉफ़्टवेयर बहुत कम स्थान लेते है स्थापना करने पर. इसका इंस्टॉलेशन करना भी बहुत आसान है
  • Tally Multi operating System को समर्थन करता है जैसे की आप इस सॉफ्टवेयर को Windows पर या Linux पर बहुत आसानी से स्थापित कर सकते हो
  • टैली को आप बहुत आसानी से अनुकूलित कर सकते हो इसके अलावा ये बहुत ज्यादा महँगा भी नहीं है

टैली के नुकसान | टैली हिंदी के नुकसान

  • अगर आप टैली सॉफ़्टवेयर का उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड भूल जाते है तो आपको अपने टैली का डेटा को पुनर्प्राप्त करने में मुश्किल आ सकती है
  • अगर आप शुरुआती है तो आपके लिए इसको इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है इसको चलने के लिए आपको प्रशिक्षण लेनी पड़ सकती है
  • टैली में आपको खुद बैकअप लेना पड़ता है सॉफ्टवेयर में ऐसा कोई फीचर नहीं है जो ऑटो बैकअप ले. तो ऐसे में अगर आप बैकअप लेना भूल जाते है और सॉफ़्टवेयर क्रैश हो जाता है तो समस्या हो सकती है
  • टैली में आपको डेटा सुरक्षा का फीचर देखने को नहीं मिलता

टैली क्या है और इसका इस्तेमाल कहा होता है

  • Tally एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल व्यवसाय के संचालन को स्वचालित और एकीकृत करने के लिए किया जाता है ये सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल लेखांकन, बैंकिंग, अनुपात विश्लेषण, बिलिंग, कराधान, इन्वेंट्री प्रबंधन, लागत प्रबंधन, जीएसटी गणना आदि के लिए किया जाता है

टैली का फुल फॉर्म क्या है | टैली फुल फॉर्म

  • टैली का पूर्ण रूप एक रैखिक लाइन यार्ड में लेनदेन की अनुमति है। Tally एक बहुत ही लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल भारत में बहुत किया जाता है. टैली को बनाने वाली कंपनी का नाम है टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ये एक मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका मुख्यालय इंडिया में है

    टैली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कई देशो में किया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा ये भारत में लोकप्रिय है

    यह भी पढ़ें:

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

टैली ERP 9 क्या है

    टैली ERP 9 टैली का नवीनतम संस्करण है टैली ERP की वजह से ही दूसरी अनुप्रयोगों को टैली के साथ एकीकृत करना आसान हो पाया है. इसी वजह से ये आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर बन गया है

    Tally में ERP का मतलब होता है एंटरप्राइज़ संसाधन नियोजन होता है. वैसे तो टैली को व्यवसाय की लेखांकन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया था लेकिन अब ये उसके अलावा और भी बहुत से काम कर सकता है. जैसे की अब ये manage कर सकता business group के कर्मचारी को, जो की आम तौर पर ERP के द्वारा किया जाता है

    पर अब ये टैली के द्वारा किया जा सकता है इसी वजह से टैली 9 को टैली ERP कर दिया गया है

क्या टैली एक फ्री सॉफ्टवेर है

    Tally एक भुगतान सॉफ्टवेयर है टैली के साथ आपको एक महीने का परीक्षण मिलता है . अगर आप नि: शुल्क परीक्षण के बाद टैली को इस्तेमाल चाहते है तो इसके लिए आपको इस सॉफ़्टवेयर को खरीदना पड़ता है.

    इसके अलावा आप टैली तो शैक्षिक मोड में इस्तेमाल कर सकते है. Educational mode में tally को इस्तेमाल करना पूरी तरह से मुक्त है. लेकिन ये मोड सिर्फ छात्रों के लिए है जो टैली सीख रहे है.

टैली प्राइम क्या है | हिंदी में टैली प्राइम क्या है?

    Tally prime एक बिलकुल ही नवीनतम संस्करण है टैली का. टैली प्राइम को टैली ईआरपी 9 के बाद रिलीज़ किया गया है. टैली प्राइम में आपको टैली का एक बिलकुल फ्रेश लुक देखने को मिलता है इस संस्करण में टैली को पहले से तेज़, लचीला और विश्वसनीय बनाया गया है

टैली में क्या सिखाया जाता है

    टैली के कोर्स में Theory और Framework दोनों कराया जाता है. Theory में आपको लेखांकन के मूल अवधारणाओं बताये व सिखाये जाते है. Tally सीखने वाला हर छात्र एकाउंटिंग या commerce Background से नहीं होता. ऐसे में सबसे पहले कम से कम डबल एंट्री सिस्टम और जर्नल एंट्री कॉन्सेप्ट टीचर स्टूडेंट को सिखाते है

    इसके बाद टैली का इंटरफ़ेस व टैली में कैसे काम किया जाता है ये बताया जाता है. जैसे की टैली में Company कैसे Create की जाती है, वाउचर एंट्रीज व Tax को टैली में कैसे ट्रीट किया जाता है ये सब सिखाया जाता है

    • टैली का अर्थ क्या है

    Tally शब्द का English में अर्थ है "रिकॉर्ड रखने के लिए गिनती करना"" किसी चीज की निरंतर गिनती". टैली सॉफ्टवेयर का नाम इसी अंग्रेजी शब्द से inspire हो कर रखा गया है. क्यु की इस सॉफ्टवेयर का भी यही काम है.

    ये सॉफ्टवेयर किसी भी व्यवसाय या संगठन की लेखा और परिचालन प्रबंधन की आवश्यकता को पूरा करता है. टैली एक बैंकिंग और ऑडिटिंग अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका काम अकाउंटिंग समाधान प्रदान करना है

    Tally में आप अपने व्यवसाय की दिन-प्रतिदिन के लेनदेन को रिकॉर्ड कर सकते है

टैली का कोर्स कितने दिन का होता है

    अगर आपको कोई computer institute join करते है tally सिखने के लिए तो आमतौर पर tally का course 1 से 3 months में करवाया जाता है. लेकिन अगर आप tally का course online करते है तो ऐसे में आप अपने हिसाब से, अपनी speed से tally का course complete कर सकते. Online course तो अगर आप चाहे तो 1 week में ही पूरा कर, tally को सीख सकते है

    • टैली कितने प्रकार के होते है

    Tally software दो प्रकार का है

    • tally ERP9 single user (silver) – ये single pc/user licence के साथ आता है और इसको सिर्फ एक ही computer पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये version basically small organisation को ध्यान में रख कर launch किया गया है.
    • tally multi user (gold)-small companies के लिए tally single user silver है. तो वही बड़ी companies के लिए multi-user tally software को बनाया गया. Tally ERP gold ज़्यादातर बड़े संस्थानों के द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है. जैसे की colleges, multinational companies. tally multi user gold में operations को multi places पर दिखाया व record किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें और भी features देखने को मिल जाते है

टैली के जनक कौन है

    Tally को 1986 में श्याम सुंदर गोयनका और उनके पुत्र भारत गोयनका के द्वारा स्थापपित किया गया था. दोनों ही भारत के नागरिक है और टैली का headquater भारत में banglore कर्नाटक में है.

    • टैली का उपयोग

    Tally का उपयोग किसी व्यापर में व्यापर की accounting जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है. टैली का इस्तेमाल daily accounting, inventory management, balance sheet, और tax filling report की जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाता है

    Tally software में business की सभी transactions को store किया जाता है . भारत में tally का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है. Tally एक cost effective और time saving software है जो business management में काफी मदद करता है

टैली करने के बाद सैलरी

    Tally का course करने के बाद आप को banking sector या MNC में नौकरी मिल सकती है जहा पर आपको शुरु वात में 6000 से लेकर 25000 तक सैलरी मिल सकती है. अगर आप commerce background से है और account के field में अनुभवी है तो आप इससे भी अधिक सैलरी पा सकते है.

    समय और अनुभव के साथ आपकी सैलरी बढती जाएगी

TALLY ka उपयोग किन-किन देशों में किया जाता है

    Tally का इस्तेमाल भारत में तो होता है क्यों की ये एक भारतीय company है और इसके founder भी भारतीय है. भारत के अलावा भी tally का इस्तेमाल और कई देशों में किया जाता है. Tally का इस्तेमाल 40 से अधिक countries में किया जाता है. इन देशों में tally का इस्तेमाल किया जाता है

    Algeria, Bangladesh, Australia, Comoros, Botswana, Iraq, Indonesia, Hong Kong, Egypt, Djibouti, Ghana, Jordan, Kenya, kingdom of Bahrain, Kuwait, Liberia, Libya, Liberia, Lebanon, Malaysia, Nepal, Myanmar, Mauritius, Morocco, Mozambique, Oman, Qatar, Philippines, Pakistan, Sudan, Sri Lanka, Syria, Zimbabwe, Yemen, united states of America, UK, UAE, Somalia, Singapore, Sierra Leone, Saudi Arabia

Tally erp 9 mein kitni language ka use kiya gaya hain

    Tally ERP 9 एक multilingual software है जो 9 भारतीय भाषाओं or कई international भाषाओं को support करता है.

    Indian languages – (Hindi, Gujrati, Marathi, Bengali, Tamil, Malayalam, Punjabi, Telegu, kannada, Hinglish)

    International languages – Bahasa Indonesia, Bahasa meleyu, Arabic, Urdu

    Tally multilingual software है उद्धरण के लिए अगर कोई multi branch office में इसका इस्तेमाल हो रहा है और Delhi में बैठे व्यक्ति ने software में input डाटा Hindi में भरा है तो उस Hindi में भरे डाटा को अगर गुजरात वाले office में कोई व्यक्ति गुजरती में देखना चाहे तो बिना किस extra effort के ऐसा वो कर सकता है और डाटा को गुजरती में देख सकता है बस उसको Hindi की बजाये गुजरती language select करना होगा

Tally course kon kon kar sakta hai

    tally कोई भी कर सकता है अगर आप अपने खुद के business की accounting need को manage करने के लिए tally का course करना चाहते है तो इसके लिए कोई minimum education eligibility की जरूरत नहीं है

    लेकिन अगर आप job पाने के उद्देश्य से tally सीखना चाहते है तो आपके पास basic education तो होनी ही चाहिए, बेहतर होगा की आप 12 वी class के बाद tally का course करें. 12th भी अगर commerce background के साथ हो बेहतर रहेगा. अगर आप 10वी व 12वी पास नहीं है और आप को tally आती भी है तो ऐसे व्यक्ति को नौकरी पर रखना कोई नहीं चाहेगा जिसके पास basic education भी नहीं है

    तो ऐसे में टैली का कोर्स अगर आप 12 वी कक्षा के बाद ही करें तो अच्छा होगा. अगर आप बीकॉम ग्रेजुएट हो तो और भी बेहतर होगा. लेकिन बीकॉम होना जरूरी नहीं. वैसे अगर आप टैली करने के लिए कोई संस्थान जॉइन करते है ऑफ-लाइन तो कई जगह कोर्स एडमिशन की पात्रता 12वी पास है

टैली कितने मोड में काम करती हैं?

    Tally में एक तो सामान्य मोड होता है जिसमें आपके पास लाइसेंस होता है. फिर चाहे वो टैली ईआरपी 9 सिल्वर हो या टैली ईआरपी 9 गोल्ड। ये दोनों सामान्य मोड में ही आते है. सामान्य के अलावा शैक्षिक मोड में भी आप टैली को चला सकते है.

    शैक्षिक मोड में आप टैली को बिना लाइसेंस के चला सकते है शैक्षिक मोड में टैली को चलाना पूरी तरह से मुफ्त है. और शैक्षिक मोड टैली में इस लिए दिया गया है ताकि टैली को सीखने वाले छात्र इस में अभ्यास कर सके

    शैक्षिक मोड में टैली के फीचर्स को सीमित कर दिया जाता है. जैसे की आप माह की सभी तारीखों की लेन-देन को रिकॉर्ड नहीं कर सकते. इसके अलावा ऑटो-ब्लैंक सुलह जैसे फीचर्स आपको नहीं मिलते

टैली ईआरपी 9 किस देश का सॉफ्टवेयर है

    टैली सॉल्यूशंस वो कंपनी है जो टैली ईआरपी 9 सॉफ्टवेयर को बनती है. टैली सॉल्यूशंस एक भारतीय कंपनी है. जिसका मुख्यालय भारत में बैंगलोर में है. टैली सॉल्यूशंस के संस्थापक श्याम सुंदर गोयनका और उनके पुत्र भरत गोयनका है

    जिन्होंने इस कंपनी की नींव 1986 में रखी थी. ये बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसके उत्पाद कई देशों में इस्तेमाल किये जाते है. आज के समय में 20 लाख से अधिक लोग पूरी दुनिया में टैली के उत्पादों का इस्तेमाल करते है

    • हिंदी में टैली कोर्स फीस

    Tally के पाठ्यक्रम को आप मुक्त में भी कर सकते है. YouTube पर आपको बहुत से वीडियो देखने को मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप फ्री में टैली को सिख सकते हो. इसके अलावा आप Online Tally का कोर्स भी खरीद सकते हो. Tally का कोर्स ऑनलाइन Udemy जैसी वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिसकी कीमत मात्र 400 से 500 रूपए होती है. टैली.ईआरपी पाठ्यक्रम

    वही बात करे अगर ऑफ़लाइन टैली कोचिंग की तो उसके लिए आप 3000 -12000 के बीच में फीस देनी होगी. ये टैली कोचिंग संस्थान के ऊपर निर्भर करता है की वो क्या फीस चार्ज करता है. हर संस्थान की फीस अलग-अलग होती है


 

जीएसटी लेजर बनाना - सीजीएसटी-एसजीएसटी-आईजीएसटी (केंद्रीय कर, राज्य कर, केंद्र शासित प्रदेश कर, एकीकृत कर और उपकर) टैली में।

कर बही-खातों को शुल्क और कर समूह के तहत बनाया जाना चाहिए जिसमें जीएसटी, और अन्य व्यापार कर ों और कुल देयता जैसे सभी कर खाते शामिल हैं।

जीएसटी (केंद्रीय कर, राज्य कर, केंद्र शासित प्रदेश कर, एकीकृत कर और उपकर) के तहत भुगतान किए जाने वाले विभिन्न करों के लिए, आपको प्रत्येक कर प्रकार के लिए एक कर खाता बनाना होगा।

निम्नलिखित जीएसटी लेजर बनाए जाएंगे:
i. एसजीएसटी [राज्य के भीतर खरीद और बिक्री दोनों के लिए राज्य कर]
ii. (iii) सीजीएसटी [राज्य के भीतर खरीद और बिक्री दोनों के लिए केंद्रीय कर]
आईजीएसटी [राज्य के बाहर खरीद और बिक्री दोनों के लिए एकीकृत कर]

ए- एसजीएसटी (राज्य वस्तु और सेवा कर) लेजर बनाना:

i. 'इनपुट एसजीएसटी' लेजर बनाना

1. गेटवे ऑफ टैली > अकाउंट इन्फो पर जाएं। > लेजर > बनाएं1. गेटवे ऑफ टैली > अकाउंट इन्फो पर जाएं। > लेजर > बनाएं1. गेटवे ऑफ टैली > अकाउंट इन्फो पर जाएं। > लेजर > बनाएं

2. इसके तहतशुल्क और करों का चयन करें।

3. जीएसटी को शुल्क/कर के प्रकार के रूप में चुनें।

4. कर प्रकार के रूप में राज्य कर का चयन करें।

नोट: एकाधिक कर दर के कारण गणना का प्रतिशत 0% होना चाहिए (परिवर्तन न करें)

बी- सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु और सेवा कर) लेजर बनाना:

i. 'इनपुट सीजीएसटी' लेजर बनाना

2. इसके तहतशुल्क और करों का चयन करें।

3. जीएसटी को शुल्क/कर के प्रकार के रूप में चुनें।

4. कर प्रकार के रूप में केंद्रीय कर का चयन करें।

नोट: एकाधिक कर दर के कारण गणना का प्रतिशत 0% होना चाहिए (परिवर्तन न करें)

सी- आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु और सेवा कर) लेजर बनाना:

i. 'इनपुट आईजीएसटी' लेजर बनाना

2. इसके तहतशुल्क और करों का चयन करें।

3. जीएसटी को शुल्क/कर के प्रकार के रूप में चुनें।

4. कर प्रकार के रूप में एकीकृत कर का चयन करें।

Post a Comment

0 Comments