घर में बची हुई रोटी से ऐसे बनाएं समोसा, जानें बनाने का आसान तरीका

 

घर में कई बार खाना खाने के बाद रोटियां बच जाती है। साथ ही कई लोग तो इन रोटियों को फेंक भी देते हैं, लेकिन आप इन रोटियों का इस्तेमाल कर एक मजेदार डिशेज बना सकते है। अगर खाना खाने के बाद रोटियां और आलू की सब्जी बच गई है, तो आप इनसे रोटी समोसा की रेसिपी बना सकते है।

 

Roti samosa recipe

 

क्योंकि इस रोटी समोसा की रेसिपी को बनाना काफी आसान है। और इसे आप भी किचन में आसानी से बना सकते है। साथ ही आप चाहें तो ताजी रोटियां का भी इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए बिना देर किए जल्दी से जान लेते है, कि कैसे बनाएं बची हुई रोटियों से रोटी समोसा की रेसिपी

 

कैसे बनाएं रोटी समोसा की रेसिपी (How to Make Roti Samosa Recipe)

 

सामग्री:

 

  • मैदा
  • बची हुई आलू की सब्जियां
  • बची हुई 3 से 4 रोटियां

 

रोटी समोसा बनाने की आसान विधि:

 

  • समोसा रोटी बनाने के लिए सबसे पहले आप बची हुई रोटियों को आधा-आधा काट लें।
  • इसके बाद एक कटोरी में मैदा लें।
  • अब इसमें पानी डाल कर घोल बना लें।
  • अब इससे कोन बना लें और किनारों को जोड़ लें।
  • इसमें पहले से ही बनी आलू की सब्जी को फिल करें।
  • ऊपर से भी मैदा का घोल लगा कर रोटी को चिपका दें ताकि तलते समय खुले नहीं।
  • अब कड़ाही में तेल गर्म करें और रोटी से बने इन समोसों को तल लें।
  • अब इन क्रिस्पी समोसों को कैचअप या चटनी के साथ खाना शुरू कर सकते है।

प्रिय पाठकों यदि आपके घर में बची हुई रोटी है, तो आज ही अपने घर में रोटी समोसा की रेसिपी को जरूर बनाएं। क्योंकि इस रेसिपी को बनाना काफी आसान है और ये खाने में स्वादिष्ट भी लगता है। साथ ही ये लेख अगर आपको पसंद आया है, तो आज ही अपन दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें। ताकि वो भी बची हुई रोटी से समोसा बना सके। साथ ही अपनी बात हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

 

यह जरूर पढ़िए:

Rice Samosa Recipe: सर्दी का डबल मज़ा लेना हैं तो बनाएं राइस समोसा, जानें बनाने की विधि

Samosa Pizza Chaat Recipe: बच्चों को बेहद पसंद आएगी ये समोसा पिज्जा चाट की रेसिपी

चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी की फिलिंग से बना समोसा इन्टरनेट पर हो रहा है वायरल।

कानपुर में तले जा रहे हैं रंग बिरंगे समोसे, यहां देखें यह लाजवाब डिश

क्या आप जानते हैं मशहूर समोसों पर किस देश ने लगाया है बैन?

15 स्वादिष्ट और झटपट डिनर रेसिपी, रात के खाने में क्या बनाएं – Dinner Recipes in Hindi

 

Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है

Post a Comment

0 Comments